Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा।अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के शुभ अवसर पर 23 जून 2025 को ताइक्वांडो खेल का (फ्रेंड्ली  ताइक्वांडो प्रतियोगिता ) अल्मोड़ा शहर के विभिन्न क्लासों विभिन्न स्थलों (क्लब )में ताइक्वांडो प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ताइक्वांडो  खिलाड़ियों के बीच में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार जोशी ने अपने संबोधन में कहा आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को अपनाना अपने अच्छे स्वास्थ्य का ध्यान रखना।खेल के नियमित अभ्यास से और अच्छा स्वास्थ्य और आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो  खेल को अपनाना विशेष कर बालिकाओं के लिए एक वरदान है हमें ताइक्वांडो  खेल को ना केवल आत्मरक्षा के लिए एक वरदान है वहीं ताइक्वांडो खेल के नियमित अभ्यास से  आप अपना भविष्य अच्छा बना सकते हैं और  दिशा विहीन  होती आज की  पीढ़ी को एक सही।दिशा देना । प्रेरणा देना मार्ग में लाने के लिए और ड्रग्स और नशा जैसी चीजों से (मुक्ति) दूर रखने और अच्छा   माहौल  बनाने के लिए शारीरिक और मानसिक मजबूती के लिए आजकल‌ की विपरीत परिस्थितियों में खेल को अपनाना बहुत जरूरी है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग शामिल हुए लगभग (100 )सौ खिलाड़ी रेफरी कोच और अभिभावक खेलप्रेमियों, .प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आंशिक बिष्ट और भाविका कांडपाल के बीच हुआ आंशिक अगले चक्र में शामिल हुए जीत कर आगे मैच के लिए चक्र में शामिल हुई   बालक वर्ग में प्रतीक बिष्ट और अक्षत बोरा के मध्य खेला गया जिसमें प्रतीक बिष्ट ने मैच में अधिकतम अंक हासिल कर मैच को जीता और अगले चक्र में शामिल हुए।ताइक्वांडो प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य  जी. पी पंकज (राष्ट्रीय रेफरी) कनिष्का भंडारी (राष्ट्रीय रेफरी), कमल कुमार बिष्ट,( पांचवीं डिग्री ब्लैक बेल्ट , राष्ट्रीय रेफरी) कमल जोशी (राष्ट्रीय रेफरी) मनोज पांडे (राष्ट्रीय रेफरी)  अन्नत बिष्ट (राष्ट्रीय रेफरी)एवं प्रशिक्षक यशपाल भट्ट प्रशिक्षक शामिल रहे।इस प्रकार से है इस अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर दी प्रचलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया कमल कुमार बिष्ट सभी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि और खिलाड़ी, कोच ,रेफरी ,का स्वागत सम्मान किया और उत्तराखंड ताइक्वांडो और पैराडाइज संगठन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह एवं (इंडिया ताइक्वांडो) के अध्यक्ष श्री नामदेव शिरगांवकर जी को बधाई और आभार प्रकट किया।उद्घाटन अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्य अतिथि के तौर में शामिल प्रदीप कुमार जोशी  और पंकज कुमार कोषाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह राणा सदस्य, भूमित सलाल सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही पत्रकार दिनेश भट्ट ,डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा के महासचिव प्रदीप कुमार जोशी ने बताया की प्रतियोगिता एक फ्रेंडली सौहार्दपूर्ण भावना के तहत अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस को समर्पित भाव से सम्मानजनक  मनाने और खिलाड़ियों को जागरूक करने और बेहतर माहौल देने का प्रयास रहा है डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष कमल कुमार बिष्ट ने बताया आगामी माह में जिला विद्यालय  स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है इसके लिए प्रबंधन और व्यवस्था की तैयारी की जा रही है हम अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ियों को उचित मंच और अवसर प्रदान करने के उपाय और रणनीति पर काम कर रहे हैं।( डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा ) विधिवत मान्यता प्राप्त एसोसिएशन है जो राज्य एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं (संबद्ध) हैं आगामी माह जुलाई से में राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु अल्मोड़ा जिले से (राज्य की ताइक्वांडो टीम) में प्रतीक बिष्ट और ललित मोहन गैड़ा  (मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा) से ,(उत्तराखंड ताइक्वांडो टीम) का  हिस्सा होंगे। इस  अवसर पर सीनियर खिलाड़ी अभिभावक गण खेल प्रेमी आदि  उपस्थित रहे। कमल कुमार बिष्ट ने (इंडिया ताइक्वांडो )के अध्यक्ष श्री नामदेव शिरगांवकर एवं उत्तराखंड ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह जी का आभार जताया और कहा आपके सफल नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में आज के ताइक्वांडो खेल में नया और बेहतर अवसर खिलाड़ियों को प्रतिभाशालियों को प्रदान किया जा रहा है राज्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे (इंडिया ताइक्वांडो) के (अध्यक्ष) श्री नामदेव शिरगांवकर  जी द्वारा बहुत बड़े स्तर पर प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास और बेहतर रणनीति तैयार कर और बेहतर अवसर और बेहतर कार्य किया जा रहा है हम सभी आशा रखते हैं कि हमारे( उत्तराखंड ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन) के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह और (इंडिया ताइक्वांडो) के अध्यक्ष‌ श्री नामदेव शिरगांवकर जी  के मार्गदर्शन से आने वाली प्रतिभाओं को वन नेशन वन ताइक्वांडो के नारे के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए कीर्तिमान स्थापित करने की अवसर प्रदान होगी। (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस) के इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं एवं शुभ संदेश देते हुए सभी को बधाई दी और हर्षौल्लास के साथ आज कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानजनक खेल भावना के तहत अनुशासन में ताइक्वांडो की सद्भावना और फ्रेंडली ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित कर खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया गया।  (अध्यक्ष) डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा (कमल कुमार बिष्ट) पांचवी डिग्री ब्लैक बेल्ट, राष्ट्रीय रेफरी, राष्ट्रीय पदक विजेता ने एक बार सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी ।


You missed