Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा – फरवरी आज यहां राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री को पत्र भेजकर पेटशाल -बमनस्वाल मोटर मार्ग में दशौ से बालेश्वर तक सड़क को चौड़ा करने तथा सड़क में डामरीकरण करने की मांग की गयी। पत्र में लिखा गया है कि उक्त मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 1990के दशक में प्रारंभ हुआ था जिसका दशौ से बालेश्वर तक का भाग शकरा और कच्चा है जिसमें बरसात में गड्ढों और कीचड़ से यातायात दूभर हो जाता है ।स्थान स्थान पर भूस्खलन से मार्ग बाधित हो जाता है छोटे वाहनों की छोटी मोटी दुर्घटनाएं आये दिन होते रहती हैं, धौलादेवी -भैसियाछाना विकास खंड के दर्जनों गांवों का अल्मोड़ा जिला मुख्यालय हेतु यह सबसे नजदीकी मोटर मार्ग है जिसे पक्का किया जाना जनहित में अति आवश्यक है, मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद सड़क के चौड़ीकरण का कार्य विभाग द्वारा शुरू नहीं किया गया है पत्र में सड़क में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराये जाने की मांग की गयी है। पत्र में ब्रह्मानन्द डालाकोटी,सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला,दौलत सिंह बगड्वाल ने हस्ताक्षर किए हैं।