Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

दशवर्ष सहस्त्रं तु निराहारो दशाननः ।
पूर्ण वर्षसहस्त्रे तु शिरश्चाग्नौ जुहाव सः ।।
एवं वर्ष सहस्त्राणी नव तस्याति चक्रभुः ।
शिरांसि नवचाप्यस्य प्रविष्टानि हुताशनम् ।।
अथ वर्ष सहस्त्रे तु दशमे दशमं शिरः ।
छेत्तु कामे दशग्रीवे प्राप्तस्तत्र पितामहः ।।

आचार्य मुकेश जोशी (शास्त्री) के अनुसार आप का आज का राशिफल


जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

27 जुलाई 2024 Aaj Ka Panchang July 27 2024

श्रावण कृष्ण पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़ |

आज सप्तमी तिथि 09:19 PM तक उपरांत अष्टमी | नक्षत्र रेवती 12:59 PM तक उपरांत अश्विनी | धृति योग 10:43 PM तक, उसके बाद शूल योग | करण विष्टि 10:23 AM तक, बाद बव 09:19 PM तक, बाद बालव | आज राहु काल का समय 09:16 AM – 10:54 AM है | आज 12:59 PM तक चन्द्रमा मीन उपरांत मेष राशि पर संचार करेगा |

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा आपका आज ।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि वाले आज का दिन घर में उल्लास का माहौल तनावों को कम कर देगा। इसमें पूरी सहभागिता करें और महज मूकदर्शक न बने रहें। अपने साथी की गैर-जरूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। काम में मन लगाएं और जज्बाती बातों से बचें। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे तो वह आपका पीछा हर निष्कृष्ट तरीके से करेगी।

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों के लिए आज का दिन ऐसे दोस्तों के पास जाएं, जिन्हें जरूरत है। साथी की खराब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। कामकाज के दौरान कोई अच्छा मित्र व्यवधान डाल सकता है। यात्रा कर रहे हैं तो जरूरी दस्तावेज साथ रखना न भूलें। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज घटती घरेलू जिम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएं और आइडिया सुझाएगा। आज के दिन घटनाएं अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे।

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले जातक आज एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, गैरहाजिरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी खास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की जरूरत है।

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफी सारी मांगें होंगी। आपको अपने साथी के साथ समय बिताने की जरूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। आपकी कामयाबी में महिलाएं अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वालों के लिए घर में वाद-विवाद परिवार के सदस्यों के साथ तल्खी की ओर ले जाएगा। रोमांस का मौसम है। लेकिन जज्बात काबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। मशहूर लोगों से मेलजोल नई योजनाएं और आइडिया सुझाएगा। सड़क पर बेकाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा खतरा मोल लेने से बचें।

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशिवाले आज तरोताजगी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की जरूरत है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। वैवाहिक जीवन कभी-कभी बहुत कठिन लगता है और आज का दिन कुछ-कुछ ऐसा ही लग सकता है।

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशिवाले जातक जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौके मिलेंगे। आज काफी दिगागी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं।

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि वाले के लिए आज जातक आप अपने साथी की बांहों में आराम महसूस करेंगे। दफ्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे। आपके सिर्फ एक छोटे से अच्छे काम की बदौलत। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज के होने का इंतजार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे।

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशिवाले घर में कुछ बदलाव काफी भावुक बना सकते हैं, लेकिन भावनाएं उनके सामने जाहिर करने में कामयाब रहेंगे, जो खास हैं। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है। आपको जरूरत है तो बस अपने आंख-कान खुले रखने की। कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति कुछ बाधाओं के चलते अटक सकती है, बस धैर्य से काम लें।

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशिवाले आज के दिन साथी की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, गैरहाजिरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी खास वजह से परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। अगर आप खरीदारी पर जाएं तो जरूरत से ज्यादा जेब ढीली करने से बचें।

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशिवाले आज का दिन कोई नया रिश्ता न सिर्फ लंबे वक्त तक कायम रहेगा, बल्कि फायदेमंद भी साबित होगा। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक पूरे करने का पर्याप्त खाली वक्त है।

आचार्य:-मुकेश जोशी (शास्त्री)
फोंन नम्बर:-9410918164