Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अब तक कुल 05 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार


दि0-20.07.2024 को वादी अजीत सिंह बगडवाल पुत्र टीकम सिंह बगडवाल नि0 रामड़ी छोटी निकट के0वी0एम0 स्कूल गांधी आश्रम मुखानी जिला नैनीताल द्वारा नुमाईस एम0बी0 इन्टर कालेज ग्राउण्ड में वाहन पार्किंग को लेकर हुये विवाद के दौरान नामजद/अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से मारपीट व गाली गलौज के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0 270/24 धारा 190/191(2)/ 191(3) /109/351(2)/351(3) /352 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया इस क्रम में पुलिस द्वारा अब तक 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, एवं घटना में मुकदमा वादी व उसके साथियों पर लोहे के एंगल से हमला करने वाले 01 फरार अभियुक्त उदय सिंह को पुलिस टीम द्वारा दिं0 27/07/2024 को हवाई जहाज पार्क के पास भोटिया पडाव क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी

उदय सिह राठौर उर्फ लक्की पुत्र तरुण सिह राठौर निवासी विवेकानन्द हास्पिटल के सामने सुनार वाली गली हीरानगर हल्द्वानी नैनीताल उम्र -19 वर्ष

पुलिस टीम
1- व0उ0नि0 महेंद्र प्रसाद
2- का0 घनश्याम सिंह रौतेला
3- का0 बंशीधर जोशी
4- का0 धीरेंद्र अधिकारी

You missed