Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

अल्मोड़ा अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों ने अल्मोड़ा नगर में महिला शौचालयों के निर्माण हेतु प्रभारी प्रशासक नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें कहा कि अल्मोड़ा नगर में पुरुष व्यापारियों के साथ-साथ महिलाओं के द्वारा भी अपने परिवार के लालन-पालन हेतु व्यापारिक प्रतिष्ठान चलाये जा रहे हैं। ऐसे में प्रसाधन हेतु जहाँ नगरपालिका द्वारा पुरूष शौचालयों का निर्माण कराया है, वहीं मात्र कुछ जगह में ही एक-दो महिला शौचालयों का निर्माण किया हैं। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रभारी प्रशासक नगर पालिका अल्मोड़ा को अवगत कराया कि नगर में बने शौचालयों की इतनी दयनीय स्थिति है कि दुर्गंध से आम जनमानस का बिना रूमाल लगाकर वहाँ से गुजरना अपने आप में एक चुनौती बना है, जैसे लोहे के शेर एवं बाजारा से धारानौला रास्ते (निकट कपूर रेडीमेड) के पास के शौचालयों में रोज इनती दुर्गंध होती है। वह दुर्गंध हवा के साथ व्यापारियों के प्रतिष्ठान तक फैलती है। व्यापारी का व्यापार चलाना तो दूर की बात इस दुर्गंध से कोई ग्राहक इन व्यापारी प्रतिष्ठानों में जाने की जहमत तक नहीं उठाता है जबकि पालिका द्वरा सफाई कर से लेकर भवन कर तक जो भी कर पालिका द्वारा लगाया जाता है, उसको व्यापारी एवं आम जनता द्वारा समय पर भर दिया जाता है। सुविधा के नाम पर पालिका कर्मचारियों की कमी का बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है।कहा कि पर्यटक सीजन में इस दुर्गंध एवं महिला शौचालयों की कमी की वजह से सांस्कृतिक नगरी कहे जाने की बातें अल्मोड़ा नगर पर्यटकों की नजर में सबसे ज्यादा गंदगी एवं दुर्गंध वाला शहर बन जाता है। इस संबंध में देवभूमि नगर व्यापार मण्डल/जिला व्यापार मण्डल ने मांग की है कि नियमित इन शौचालयों की सफाई की व्यवस्था की जानी चाहिए एवं एक महिला शौचालय का निर्माण धारानौला रोड, निकट बावन सीढ़ी एवं अन्य जगह चिन्हित कर लाला बाजार से थाना बाजार तक महिला शौचालयों का निर्माण किया जाना चाहिए जिससे कि महिला व्यापारियों एवं आम जनमानस इसका लाभ ले सके। पालिका द्वारा जल्दी ही इसका निर्माण नहीं कराया गया तो मजबूरन देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल को व्यापारी एवं आम जनमानस की इस परेशानी को देखते हुए पालिका गेट में धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगरपालिका परिषद की होगी।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’, जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद पवार ‘भीमा’, नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी, जिला महामंत्री हिमांशु कांडपाल, जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, जिला संगठन मंत्री नीरज थापा ‘बिट्टू’, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष आनंद सिंह भोज, दीपक जोशी, नगर महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष रोहित साह, जिला कोषाध्यक्ष गणेश जोशी ‘गुड्डू’, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, जिला मंत्री दिनेश कांडपाल, नगर उपसचिव जयप्रकाश पांडे, अमन टकवाल, जिला प्रभारी युसूफ तिवारी, जिला मंत्री दीपक बिष्ट, दीपक नायक, जिला प्रचार मंत्री दिक्षित जोशी, सुधीर गुप्ता मौजूद रहे।