Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा

APS अपार्टमेंट के पास जंगल में लगी आग को बुझाया


अल्मोड़ा आज दिनांक- 26.10.2023 को समय लगभग-13.00 बजे फायर स्टेशन अल्मोड़ा में सूचना प्राप्त हुई कि APS अपार्टमेंट, एनटीडी, अल्मोड़ा के पास जंगल में आग लगी है, जो तेजी से ट्रांसफार्मर व आवासों की तरफ बढ़ रही है।सूचना पर FSSO अल्मोड़ा श्री उमेश चन्द्र परगाई के नेतृत्व में फायर यूनिट अल्मोड़ा की टीम फायर टेण्डर के साथ तत्काल मौके पर पहुंची तथा हौज रील की सहायता से आग को पूर्ण रुप से बुझाया गया।