Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

देघाट पुलिस ने की 5 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही
  

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड


अल्मोड़ा। जनपद में पुलिस बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को जोरशोर से जुटी हुई है। रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने व बिना पुलिस सत्यापन   बाहरी राज्यो/जनपदों से जनपद में कार्यरत/ निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये है। रखने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं।
इसी कड़ी में सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में दिनांक-05/02/2024 को थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी द्वारा सत्यापन अभियान के दौरान मजदूरों के सत्यापन चैक किये गये तो एक ठेकेदार द्वारा अपने मजदूरों का सत्यापन नहीं कराया गया था, जिस पर सम्बन्धित ठेकेदार का पुलिस एक्ट में 5 हजार रुपए का नगद चालान किया गया।

    सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किरायेदार/मजदूर रखने से पूर्व अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने की सख्त हिदायत दी गयी।