जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अपराधों की रोकथाम में उनकी भूमिका की दी जानकारी
दिनांक- 15.12.2023 को थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद* द्वारा थाना क्षेत्र के ग्रामों में नियुक्त ग्राम चौकीदारों की मीटिंग आयोजित की गयी।
थानाध्यक्ष सल्ट द्वारा सभी ग्राम प्रहरियों से उनके गांव के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी व आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सभी ग्राम चौकीदारों को सक्रिय एवं सतर्क रहने तथा गांव की अवैध गतिविधियों/आपराधिक घटनाओं की सूचना तत्काल थाना पुलिस को देने हेतु कहा गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने ग्राम चौकीदारों* को बताया कि अपराधों की रोकथाम में ग्राम चौकीदार की भूमिका काफी अहम होती है। अगर ग्राम चौकीदार द्वारा गांव की छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी जायेगी तो पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर अप्रिय घटनाओं को रोका जायेगा।
इसके अतिरिक्त* सभी को अपना आचरण अच्छा रखते हुए गांव में अपनी अच्छी छवि बनाने, गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर थाना पुलिस को सूचित करने तथा ग्रामवासियों को किसी भी बाहरी व्यक्ति को किरायेदार रखने से पूर्व उसका पुलिस सत्यापन कराने के लिए जागरूक करने को कहा गया।