जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा अल्मोडा के पूर्व अध्यक्ष दानिश कुरैसी ने कहा कि हल्द्वानी मे हुई घटना बेहद ही चिंतनीय है, अब से पूर्व भी प्रशासन द्वारा राज्य में अतिक्रमण की कार्रवाई होती रही है ।
देवभूमि की जनता सदैव से ही आपसी भाईचारे व विश्वास को महत्ता देती रही है लेकिन भाजपा सरकार मे हुई हल्द्वानी की घटना ने आज राष्ट्र मे देवभूमि की छवि खराब करने कोई कोर कसर नही छोडी।
जिस राज्य मे वैमनस्य, द्वेष से पहले मानवता को स्थान दिया जाता है वहाँ इस प्रकार के कृत्य वर्तमान सरकार पर बडा सवाल खडा कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की जनता से मेरा विनम्र निवेदन है कि ऐसे समय मे हम सभी को शान्ति व्यवस्था बनाने मे प्रशासन को सहयोग करना चाहिए, किसी भी नेता व दल द्वारा भ्रमित होकर कोई भी हिंसा न करें और ना ही किसी को भड़काने का प्रयास करे और ना ही किसी के बहकावे में आये। हमें उत्तराखंड को गुजरात व उत्तर प्रदेश या बिहार नही बनने देना है, राज्य के नागरिकों ने प्रतिभा के आधार पर हमेशा ही राष्ट्र निर्माण मे बलिदान देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया है हमें उसी रास्ते पर चलकर राज्य को सशक्त बनाना है, क्योंकि जब भी इस प्रकार की घटनाएं कही भी होती है तो किसी भी राजनेता के परिवार के लोग इन विवादो मे सम्मिलित नही होते, जबकि आम जनता को आस्था के नाम पर भ्रमित कर उनके परिवार जनो को दंगो मे आगे आकर जान माल के नुकसान के लिया तैयार कर दिया जाता है।
दोषी कोई भी हो जनता या अधिकारी उनपर कार्यवाही होनी चाहिए, हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बक्सा नही जाना चाहिए और कठोर से कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि एक और हल्द्वानी हिंसा की आग में जल रहा है वही मुख्यमंत्री रोड़ सो आदि में व्यवस्थ है, जनसरोकार की बांतो से उनका कुछ लेना देना नही है , बात आगे अंकिता भंडारी, बेरोजगारी,यूकेएस एस सी घोटाला हो सरकार को कुछ लेना देना नही है ।
