Mon. Jan 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा,  द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
     

निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी  दिनेश जोशी टीम द्वारा मंगल पड़ाव क्षेत्रान्तर्गत भट्टी लाईन के पास अभियुक्त अभिषेक कुमार पावा को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना हल्द्वानी मे मु0 एफ0आई0आर0 नं0- 02/2025 धारा 60 आवकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तारी-

अभिषेक कुमार पावा उम्र 35 वर्ष पुत्र नरेश कुमार पावा निवासी हिमालय फार्म बरेली रोड़

बरामदगी-

1- एक पेटी में कुल 46 पव्वे देशी गुलाब मार्का मसालेदार शराब ,
2- 8PM के 06 हॉफ व ओल्ड मौंग के 06 हाफ व रॉयल स्टेग के 05 हाफ व मैगडाल का 01 बोतल व 8PM ब्लैक के 02 बोतल अंग्रेजी शराब।

पुलिस टीम-

1- उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव
2- कानि0 सन्तोष विष्ट
3- कानि0 कमलेश नौला