Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड


आज दिनांक 04/10/2023 को लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित शाह मोनू के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गैस गोदाम से कर्नाटक खोला को जोड़ने वाली जर्जर रोड के संदर्भ में पीडब्ल्यूडी एवं जल निगम के उच्च अधिकारियों को कल सूचना दे दी गई थी इसके उपरांत आज शाम लगभग 5:00 बजे वार्ड के सभी जिम्मेदार लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए थे इसके उपरांत जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा, जे.ई दीपक जोशी और पीडब्ल्यूडी के ऐ.ई दीप पाण्डेय जे.ई अशोक सिंह वरिष्ठ अधिकारी गैस गोदाम रोड मै लोगो से वार्ता करने पहुंचे सभासद अमित साह के नेतृत्व में जनहित के इस मुद्दे में स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच तर्क और वितर्क चलते रहे कई घंटे वार्ता करने के उपरांत आखरी में अधिकारियों को जनहित के इस मुद्दे को स्वीकार करते हुए सभासद अमित साह (मोनू)आम जनमानस के दबाव में जल निगम के वरिष्ठ अधिकारियों एवं पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी हद्धार्मिता को छोड़ना पड़ा और जिसकी मांग एक लंबे समय से यह जर्जर रोड की हालत को देखते हुए कई लोगों द्वारा समय-समय पर पेपर के माध्यम से इस मांग को उठाया गया लेकिन दोनों विभागों विभागों के उच्च अधिकारियों के द्वारा टालम टोली करके इसकी जिम्मेदारी एक दूसरे विभाग के ऊपर थोपी जा रही थी,


जबकि उसे इलाके के लोग इस जर्जर रोड के हालात से कई सालों से परेशान थे कई बुजुर्ग और महिलाएं कई बार चोटिल हो गए थे छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल जाना एक चुनौती बना रहता था आखिर आज पीडब्ल्यूडी और जल निगम के उच्च अधिकारियों के द्वारा अपनी-अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए मौखिक रूप से कहा गया कि जल निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा जल्दी ही एक हफ्ते के अंदर में जो भी टेंडर की राशि इसमें खर्च होगी उसको जल निगम एक हफ्ते के अंदर में पीडब्ल्यूडी को स्थांतरित कर देगा पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारी के द्वारा जनता के सामने वादा किया गया कि पैसा आते ही जल्दी इसमें हम काम शुरू कर देंगे काफी समय से इस क्षतिग्रस्त रोड को ठीक करने की मांग लोगो की रही है लेकिन दुर्भाग्य से इस रोड का मरम्मत का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका आज क्षेत्र की जनता को साथ लेकर सभासद अमित साह द्वारा पूरे ताकत के साथ संघर्ष किया गया जिसका परिणाम यह निकला कि दोनों विभाग के द्वारा सहमति बन गई है और जल्द ही इस रूट की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा यह आश्वासन दोनों विभागों द्वारा दिया गया इस वार्ता मैं व्यापार मंडल जिला मंत्री सुनील कर्नाटक, सभासद अर्जुन बिष्ट,अधिवक्ता रमेश नेगी,मोहन कांडपाल,अतुल पांडे,हितेश नेगी,पीयूष पांडे, विक्की पांडे, दीवान बिष्ट,गौरी दत्त तिवारी, पूर्व सैनिक नरेंद्र,बिष्ट,दिनेश मठपाल,हेमंत पांडे,रुद्र साह,मुकुल जोशी,हिमांशु साह,अभिजीत तिवारी,अनुज साह,अनिल,दिवस तिवारी,सागर गंगोला,अशोक गोस्वामी,मयंक अग्रवाल,मोहन जोशी,पंकज कनवाल, पूरण सिंह बिष्ट,धीरज रौतेला,शांति पांडे,गीता बिष्ट,प्रेमा जोशी,दीपा पांडे,रानी साह आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

You missed