दशवर्ष सहस्त्रं तु निराहारो दशाननः ।
पूर्ण वर्षसहस्त्रे तु शिरश्चाग्नौ जुहाव सः ।।
एवं वर्ष सहस्त्राणी नव तस्याति चक्रभुः ।
शिरांसि नवचाप्यस्य प्रविष्टानि हुताशनम् ।।
अथ वर्ष सहस्त्रे तु दशमे दशमं शिरः ।
छेत्तु कामे दशग्रीवे प्राप्तस्तत्र पितामहः ।।
ज्योतिषाचार्य संगीता शर्मा के अनुसार आप का आज का राशिफल

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
16 जून 2025 Aaj Ka Panchang जून
16,2025
आषाढ़ कृष्ण पक्ष पंचमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, ज्येष्ठ |
आज पंचमी तिथि 03:31 PM तक उपरांत षष्ठी | नक्षत्र धनिष्ठा 01:13 AM तक उपरांत शतभिषा | वैधृति योग 11:06 AM तक, उसके बाद विष्कुम्भ योग | करण तैतिल 03:32 PM तक, बाद गर 03:12 AM तक, बाद वणिज | आज राहु काल का समय 07:25 AM – 09:06 AM है | आज 01:09 PM तक चन्द्रमा मकर उपरांत कुंभ राशि पर संचार करेगा |
जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा आपका आज
मेष राशि (Aries Horoscope) आज आपका दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी को सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा । कानूनी मामले का फैसला आपके पक्ष में आएगा। सेहत संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
उपाय ॐ सोमेश्वराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें
शुभ रंग नीला
शुभ अंक 9
वृष राशि (Taurus Horoscope)आज आपका दिन बेहतर रहेगा रुके हुए काम बनेंगे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी
उपाय शिव चालीसा का पाठ करें
शुभ रंग पीला
शुभ अंक 2
मिथुन राशि ( Gemini Horoscope आज दिन आपके अनुकूल है। राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ होगा। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आज रोजगार मिलने की संभावना है ।
उपाय सफेद रंग की वस्त्र धारण करें
शुभ रंग गुलाबी
शुभ अंक 7
कर्क राशि (Cancer Horoscope ) आपका दिन आज उत्तम रहेगा । आय में वृद्धि होगी । परिवार का वातावरण खुशनुमा रहेगा आप किसी मित्र की समस्या को सुलझाने मे साथ देंगे।
उपाय शिवलिंग पर बेलपत्र और धतूरा चढ़ाये
शुभ रंग पीच
शुभ अंक 2
सिंह राशि ( Leo Horoscope) आपका दिन आज सकारात्मक रहने वाला है । विद्यार्थियों के लिए आज दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। दोस्तों के साथ समय व्यतीत करेंगे।
उपाय ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें
शुभ रंग आसमानी
शुभ अंक 4
कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा बड़ों के अनुभव से आपके काम में मदद मिलेगी
उपाय दूध और शक्कर का दान करें
शुभ रंग लाल
शुभ अंक 1
तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि
आज दिन अच्छा रहेगा । व्यापार में साझेदारी का विचार कर रहे हैं तो अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें । मीडिया से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी।
उपाय शिवलिंग पर जल चढ़ाएं
शुभ रंग हरा
शुभ अंक 3
वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope )आज दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है ,इसका सही उपयोग करें । रुका हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। दूसरों के मामले में दखल ना दें।
उपाय माता गौरी की आराधना करें
शुभ रंग बैंगनी
शुभ अंक 8
धनु राशि ( Sagittarius Horoscope)आज दिन खुशनुमा रहने वाला है।
धार्मिक कामों में रुचि रहेगी। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है, जिससे लाभ होगा । नई योजनाएं बनाने के लिए समय अच्छा है
उपाय शिवलिंग पर जल चढ़ाएं
शुभ रंग नारंगी
शुभ अंक 9
मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) आज दिन सामान्य रहेगा । संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद था तो सुलझ सकता है । बेकार के कामों में समय बर्बाद ना करें। कामकाज के सिलसिले में यात्रा हो सकती है।
उपाय शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करें
शुभ रंग नीला
शुभ अंक 2
कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope आज दिन मिलाजुला रहेगा। आज उधार लेन देन से बचे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें । पड़ोसियों के साथ वाद विवाद की स्थिति बन सकती है
उपाय रुद्राष्टक का पाठ करें
शुभ रंग धानी
शुभ अंक 1
मीन राशि ( Pisces Horoscope)आज घर में मेहमानों के आने जाने से खुशनुमा माहौल रहेगा । पैसों के लेनदेन में लापरवाही ना करें । आज किसी भी नए काम की शुरुआत ना करें । पिछले कुछ समय से चल रही परेशानी का समाधान होगा
उपाय शिवलिंग पर जल चढ़ाये
शुभ रंग नीला
शुभ अंक 8
कुंडली से जुड़ी जानकारी के लिए हमसे WHATSAPP पर संपर्क करें-9634088336