जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा पिछले 10-15 साल से गड्ढे भरा अल्मोड़ा सोमेश्वर मार्ग बद से बत्तर स्थिती बनी हुई थी, क्षेत्र की जनता बार बार आवाज उठाती पर जनप्रतिनिधि तो जैसे बहरे हो चले थे, विधायक ह्यो या सांसद किसी का ध्यान इस पर नही गया, पर लंबे समय के बाद ही सही सरकार ने अल्मोड़ा सोमेश्वर रोड की सुध ली, परिणाम स्वरूप अब इस सड़क पर कार्य होने लगा है ।

अल्मोड़ा सोमेश्वर मार्ग में पिछ्ले कुछ वर्षों से सबसे व्यवस्थ ओर सबसे खराब मोटर मार्ग सोमेश्वर का रहा है, जबकि इस मार्ग में अत्यधिक यातायात होने पर भी इसका सुधलेवा कोई नही रहा, पर अब इस मार्ग पर कार्य तेजी से हो रहा है , जिस किसी संस्था या सरकार द्वारा इस कार्य को किया जा रहा क्षेत्रीय जनता ने उनका आभार व्यक्त किया और इस सड़क से प्रभावित जनता ने इससे राहत की सांस ली।