जनता नामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड।

आज दिनांक 21 दिसंबर 2023 को( राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा) द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता जो की लुइस ब्रेल की 215वी जयंती 4 जनवरी को मनाई जाएगी। महान लुईस ब्रेल के 215 वी लुइस ब्रेल जयंती से पूर्व इस अवसर पर ( गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय माल रोड अल्मोड़ा) में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों द्वारा भाषण प्रतियोगिता हेतु प्रतिभाग किया गया। जिसमें( मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा) से जूनियर वर्ग में शामिल होकर प्रतीक बिष्ट कक्षा 5 के छात्र ने प्रथम स्थान एवं मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की छात्रा प्रज्ञा कठायत कक्षा 8 की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडलों के सदस्यो ने प्रतिभागियों का मनोबल ऊंचा करते हुए भाषण प्रतियोगिता हेतु प्रस्तुतिकरण की बारीकियां पर उनका ध्यान आकर्षित कर सुधार की टिप्स दिए और विज्ताओ की खूब सराहना की साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण टिप्स दिए प्रतियोगिता का संचालन जोशी एवं संयोजक चंद्रमणि भट्ट ने किया अतिथि के रूप में अधिकारी उपस्थित रहे विभिन्न विद्यालयों की शिक्षा शिक्षिकाएं और दर्जनों छात्र-छात्राओं ने इस भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसका विषय( लुई ब्रेल का दृष्टि दिव्यांगों के जीवन पर प्रभाव) विषय पर अपना सुंदर प्रस्तुत्रीकरण देकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मानस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट ने छात्र-छात्राओं के इस सुंदर प्रदर्शन और बेहतर प्रयास के लिए उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।