Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा नवीन शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत संचालित स्नातक,प्रथम सेमेस्टर के परिणाम इस प्रदेश में सबसे पहले घोषित करने पर माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सत्र: 2023-24 में NEP के तहत संचालित प्रथम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं के केंद्रीय मूल्यांकन में सराहनीय योगदान देने पर सराहना की और सम्मानित किया।
देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में यह प्रशस्ति पत्र  माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट को दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश सामंत और कुलसचिव डॉ भाष्कर चौधरी उपस्थित रहे।