Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

भारतीय मानवाधिकार संगठन एवं  एंटी क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया ने संयुक्त रूप से मऊ रोड , कालिंदी पुरम में एक पौधा बेटी के नाम से वृक्षारोपण अभियान को घर घर जाके अंजाम दिया


भारतीय मानवाधिकार संगठन एवं एंटी क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया के ब्रांड एंबेसडर  एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कोहली ने कहा की हम वृक्षारोपण एक पौधा बेटी के नाम से घर घर जाके इसलिए कर रहे है ताकि वो पौधा एक सुरक्षित एवं जिम्मेदार इंसान के हाथों में जाए जो इस पौधे को बेटी की तरह एक बच्चे की तरह इसकी हिफाज़त एवं पालन पोषण करे l

अभियान के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कोहली , कुमार पुष्कर , कुमार सुंदरम , मुकेश , राजेश पंडित , रिंकू दीक्षित , राजीव उपाध्याय , जितेंद्र गौतम , विवेक , दिलीप गोयल , गौरव सिंह , भोले शंकर , विष्णु शर्मा आदि उपास्तित रहे l