जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा श्रमजीनी पत्रकार यूनियन ने जिला कार्यालय में सूचना विभाग के तकनीकि सहायक हरीश विष्ट की माता के निधन पर दुःख व्यक्त किया और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की ,हरीश बिष्ट की माता का निधन 96 वर्ष की उम्र मे हुआ, शोक सभा मे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सुरेश तिवारी उपाध्यक्ष गोपेश उप्रेती , महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल, अशोक पाण्ड़े,निर्मल उप्रेती , हरीश भण्ड़ारी , उदय किरौला , दिनेश भट्ट , अमित उप्रेती भुवन जोशी , प्रकाश भट्ट,आदि उपस्थित रहे ,
