Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोडा उत्तराखण्ड

-जाखनदेवी क्षेत्र में आज दोपहर दो बजे झाड़ियों में एक अज्ञात शिशु का सड़ी गली अवस्था में शव मिला है।जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सभाषद  और सामाजिक कार्यकर्ता अमित साह मोनू को दी हमेशा की तरह लोगो की मदद को आगे रहने वाले अमित ने तुरंत  पुलिस को सूचित किया‌।स्थानीय लोगों का कहना है कि आठ नौ दिन पहले कुछ लोगों ने झाड़ियां में बच्चे की रोने की आवाज सुनी थी। लेकिन झाड़ियां घनी होने के कारण किसी को भी इस बात का एहसास नहीं हुआ।सामाजिक कार्यकर्ता भानू शाह के द्वारा जब इस क्षेत्र में झाड़ियां काटी गई तो उसके बाद सड़ी गली अवस्था में कपड़ों के साथ बच्चों के शव दिखाई दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित शाह मोनू ने पुलिस प्रशासन को इसकी खबर दी इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।