जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा यहां जारी बयान में पूर्व अध्यक्ष आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा युवा मोर्चा ने कहा कि आज इस देश का सच्चाई से वास्ता हो गया दोस्तों कि कैसे चुनावी बॉन्ड घोटाला को दबाने को प्लान किया गया है

कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जी को गिरफ्तार कर के उससे कैसे जनता का ध्यान हटाया जाए ये सरकार देश नहीं चला रही है
ये एक कंपनी चलाने जैसा काम कर रही है मैनेजिंग डायरेक्टर मोदी है सभी एम्पलाइज को वही करना पड़ता है जो ऊपर से प्लान आता है ये काला दिन है क्या समय रखा है
जहा आम जनता सोचती नहीं है वहां ये लोग सोचते है ये लोग पाकिस्तान की कंपनी से चंदा लेने वाले शर्म आनी चाहिए
चुनाव से पहले विपक्ष को किसी भी तरह खत्म कर देने की मंशा ने तानाशाही के विचार से ही जन्म लिया है।
30 साल पुराने मामले मे कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए गए है,पक्ष और विपक्ष के दो मुख्यमंत्रियो सहित बड़े नेताओ को किसी न किसी बहाने से गिरफ्तार करके चुनाव से दूर किया जा रहा है।
आपने आलोचकों से रणभूमि में उतरकर लडिए उनका डटकर मुकाबला करिए उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला यही लोकतंत्र होता है
मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना दबाव डालकर उन्हें कमजोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के खिलाफ है
तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ईडी सीबीआई
का दबाव बनाना ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है
इस देश की जनता एक बात अच्छे से समझ ले की विपक्ष जितना मजबूत होगा,लोकतंत्र भी उतना ही मजबूत होगा और अगर विपक्ष नही बचेगा तो लोकतंत्र भी नही बचेगा और लोकतंत्र नही बचेगा तो आप भी नही बचोगे।