Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

आज दिनांक 02 अप्रैल 2024 को अल्मोड़ा नगर में अलग -अलग टीमों के द्वारा लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में प्रचार कर मतदान की अपील की ,इधर कांग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरविन्द रौतेला व कांग्रेस के जिला महामंत्री गीता मेहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यक्रताओं ने मुहल्ला जोशीखोला, थपलिया व गणेश मन्दिर में घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में प्रचार कर मतदान की अपील की, इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार की विफलताओं के बारे में लोगों को अवगत कराया, इस अवसर पर राधा राजपूत , छात्र संघ उपसचिव गौरव सतवाल , रितिक नयाल , अमन लटवाल , विनोद सिंह , बुग्गी आदि उपस्थित थे।              


   इधर नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी दीपा साह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यक्रताओं ने मोहल्ला तिलकपुर, खोल्टा, व मल्ला खोल्टा में घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान की अपील है। इस अवसर पर शरद साह,राधा टम्टा, मंजु कांडपाल, रविन्द्र कुमार टम्टा, आदि उपस्थित थे।