जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इस अवसर पर युवाओं को नशे से दूर कर खेल आदि में भाग लेके नशे से दूर कर नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प के साथ आज युवा मोर्चा अल्मोड़ा द्वारा एक क्रोसकंट्री दौड़ का आयोजन किया गया, जो चौघानपाटा से रघुनाथ सिटी मॉल तक जाकर वापस चौघानपाटा तक चली, दौड़ को मुख्यथितियो ने झंडा दिखाकर आरम्भ किया,प्रतियोगिता में 100 से अधिक लोगो ने भाग लिया, इसमें अजय जोशी प्रथम,मनोज रावत द्वितीय,गौरव अधिकारी तृतीय,संदीप सिंह चतुर्थ,और दीपक गोस्वामी ने पंचम स्थान प्राप्त किया, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5100+ ट्राफी द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2100+ट्राफी और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1100+ट्राफी से सम्मानित किया, जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ,जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा,रहे,इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलकवाल,उपाध्यक्ष कैलास गुरुरानी धर्मेंद्र बिष्ट,पूर्व सैनिक नरेंद्र बिष्ट,अजय वर्मा,कृष्ण बहादुर,सभाषद सौरभ वर्मा,ललित मेहता,संजय बिष्ट आदि मैजूद रहे।


कार्यक्रम का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा द्वारा किया गया
अल्मोड़ा युवा मोर्चा से जिला अध्यक्ष राजन जोशी, महामंत्री प्रकाश बिष्ट, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, नगर अध्यक्ष चंदन बहुगुणा,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष कन्हैया बिष्ट,नगर महामंत्री पारस काण्डपाल,ग्रामीण मण्डल उपाध्यक्ष शुभम चौहान,ग्रामीण मण्डल महामंत्री कनक पंत,सोशल मीडिया प्रभारी ग्रामीण मण्डल ललित खोलिया,सोशल मीडिया सदस्य पंकज कुमारआदि मौजूद रहे