जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
19अपैल को मतदान करके अच्छे उम्मीदवार को चुनेऔर अच्छी सरकार लाए


आज अल्मोड़ा के प्रसिद्ध चितयी गोलू देवता मन्दिर में अनेक भीड़ के बीच रेडक्रास एवं गायत्री परिवार के लोगों ने अधिक से अधिक लोकसभा चुनाव में पहले मतदान फिर अन्य कार्य , फिर जलपान का नारा दिया और अच्छे उम्मीद वार चुनने की शपथ दिलाई मतदान एक गुप्त दान है मतदान सभी लोगों का अधिकार है इस बात से भी अवगत कराया हमें बुजुर्ग , दिव्यांग लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिये दुर्गापाल ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति को पोलिंग बूथ पर ले जाने और लाने में कोई भी साहायता कि आवश्यकता हो तो वह हर सम्भव तैयार है इस अवसर पर मन्दिरों में आए हुए बैंड बाजा ,वालो ने भी मतदान करने और लोगों कोआगे बढ़ानेके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया इस अवसर पर मंजू पांडे , मंजू जोशी मंजू बोरा अर्जुन नेगी , बलवंत कुमार , ऋता पांडे सतीश चन्द्र जोशी आदि
लोग उपस्थित थे आजकल तो जो व्यक्ति चलने फिरने में अस्मर्थ है उन्हें घर घर जाकर बोट दिलवाये जा रहे हैं