जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
38 दिन धरने के बाद रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण सँघर्ष समिति का धरना 4 सूत्रीय माँग पूर्ण होने के बाद हर रविवार को सड़क निर्माण पूर्ण होने व सीवर लाइन की गुणवत्ता की SIT जांच तक व संघर्ष समिति की इस बरसात में लोगो के घरों में बरसाती पानी को नाले की तरफ करने की मांग पूर्ण नही हुई है जिससे संघर्ष समिति में अत्यंत रोष है,सँघर्ष समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सफ्ताह में पानी निकासी नाले की ओर नही की गई तो पुनः प्रत्येक दिन आंदोलन को बाध्य हो जायेगी, धरना हर रविवार जारी रहेगा।
धरने में आज विनय किरौला,दीप चंद्र पाण्डे,लावण्य पंत,हरीश कुमार वर्मा,मीनू पंत,नीमा पंत,भूपेंद्र पंत,कमला दरम्वाल, सुमित नज्जोन,चेतना पंत,गीता पाण्डे,गीता पंत,नीरजा चौहान,नीरू अग्रवाल, अर्चना पंत, मोहित गुप्ता,38 दिन धरने के बाद रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण सँघर्ष समिति का धरना 4 सूत्रीय माँग पूर्ण होने के बाद हर रविवार को सड़क निर्माण पूर्ण होने व सीवर लाइन की गुणवत्ता की SIT जांच तक व संघर्ष समिति की इस बरसात में लोगो के घरों में बरसाती पानी को नाले की तरफ करने की मांग पूर्ण नही हुई है जिससे संघर्ष समिति में अत्यंत रोष है,सँघर्ष समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सफ्ताह में पानी निकासी नाले की ओर नही की गई तो पुनः प्रत्येक दिन आंदोलन को बाध्य हो जायेगी, धरना हर रविवार जारी रहेगा।
धरने में आज विनय किरौला,दीप चंद्र पाण्डे,लावण्य पंत,हरीश कुमार वर्मा,मीनू पंत,नीमा पंत,भूपेंद्र पंत,कमला दरम्वाल, सुमित नज्जोन,चेतना पंत,गीता पाण्डे,गीता पंत,नीरजा चौहान,नीरू अग्रवाल, अर्चना पंत, मोहित गुप्ता,नरेंद्र सिंह नेगी पी0एस0रावत, कमला दरम्वाल,डी0सी0पाण्डे,लावण्य पंत,आशीष जोशी,ममता बिष्ट,माया बिष्ट संभू दत्त बिष्ट,ज्योति पाण्डे,मीनू पंत,गीता पंत,हिमांशु पंत,सुमित नज्जौन, मोहित गुप्ता,गीता पाण्डे,सुधा उप्रेती,दीपाली पाण्डे,दीपा बिष्ट,उमा अलमिया,मोहन सिंह डोगरा,मनीषा पंत,तनुजा पंत,नीरजा चौहान,नीमा पंत,भगवती जोशी,सुधा रौतेला,दीपा बिष्ट,अर्चना पंत,ममता बिष्ट आदि उपस्थित थे।
