जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा आंखों है तो सवेरा है नहीं तो फिर अंधेरा- अँधेरा है! मनान के प्राइमरी स्कूल में प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक दिन रविवार दिनाँक 17 दिसम्बर 2023 को आई क्यू सुपर स्पेशियलिटी के माध्यम से जनहित को देखते हुए एक निशुल्क कैम्प आई क्यू अस्पताल के जानकार डाक्टर द्वारा आंखों की जांच , मोतियाबिंद क्लीनिक, चश्मे की जाँच, माँस का बढ़ना आदि समस्या का निदान करेंगे अतः आप सभी लोगों से आग्रह है कि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ ले आंखों पर कुछ भी तकलीफ़ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें आई क्यू अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर जेसी दुर्गापाल से सम्पर्क करे
