जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
उत्तराखंड भाजपा महिला मोर्चा द्वारा 5 मार्च को पदयात्रा / स्कूटी रैली का आयोजन भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल जी के निर्देशानुसार किया गया, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम एवं सराहनीय कार्य किए हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जीतने के लिए रैली का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है
इसी के तहत कल आज 10:00 बजे अल्मोड़ा चौहान पाटा से रघुनाथ सिटी मॉल तक पद यात्रा निकाली गई ,आज की रैली कि अध्यक्षता महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लीला बोरा व कार्यक्रम संचालन महामंत्री रेखा आर्य द्वारा किया गया आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष लीला बोरा, तारा जिना उपाध्यक्ष, रेखा आर्य महामंत्री,उषा शर्मा जीला मंत्री भावना तिवारी नगर अध्यक्ष, नेहा उप्रेती मिडिया प्रभारी, गीता धपोला,सह मिडिया, गीता जोशी कोषाध्यक्ष, ममता साह, सरस्वती, पूजा,कमला, शहनाज़ आदि हजारो कार्यकर्ता उपस्थित थे
