Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

इवनिंग स्ट्रॉर्म टू प्वाइंट ओ की चपेट में आये 08 लोग, हुई चालानी कार्यवाही


   एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा  द्वारा आज दिनांक 15.03.2024 को इवनिंग स्ट्रॉर्म टू प्वाइंट ओ अभियान लॉन्च किया गया। जिसके तहत जनपद के सीओ/ थाना / एसओजी/ एएनटीएफ / यातायात प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों पर नशा/उपद्रव/ छेड़ाखानी अराजकता करने वाले,खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ यातायात नियमों की उल्लघंन करने तथा सार्वजनिक स्थानों/होटल ढ़ाबों में शराब पीने/पिलाने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने सख्त निर्देंश दिये गये हैं।


         निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 15.03.2024 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व *प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस, एसओजी प्रभारी श्री सुनील धानिक व एएनटीएफ प्रभारी श्री सौरभ कुमार भारतीके नेतृत्व एसओजी/ एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स टीम द्वारा संयुक्त औचक चैकिंग अभियान इवनिंग स्ट्रॉर्म 2.0 चलाकर कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्र के सुनसान/एकान्त/ संदिग्ध स्थानों पर सघंन चैकिंग कर संदिग्धों की तलाशी आदि भी ली गयी। इस दौरान होटल ढ़ाबों में शराब पीने/पिलाने वाले 08 लोगों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी तथा भविष्य में ऐसी पुनरावर्ति न करने की सख्त हिदायत दी गयी।
अल्मोड़ा पुलिस का इवनिंग स्ट्रॉर्म 2.0 चैकिंग अभियान जारी रहेगा।

You missed