Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

जागेश्वर आज जागेश्वर विधानसभा के विकासखंड लमगड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जागेश्वर विधानसभा के अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में विकास को रोकने का जो काम किया है उसे आक्रोशित होकर आज दिनांक 23- 9- 2023 को लमगड़ा चौराहे मैं विधायक मोहन सिंह मेहरा का पुतला फूका पुतला फुकर भविष्य में नियम कानून को मध्य नजर रखकर भविष्य में सही काम करने की सलाह दी साथ ही न्यायालय के आदेश के लिए संबंधित माननीय न्यायाधीशों को धन्यवाद दिया सभी कार्यकर्ताओं ने भी कहा भाजपा सरकार लगातार संविधान व कानून की धज्जियां उड़ाकर काम करने का प्रयास कर रही है उसको इस देश में संविधान का सम्मान करते हुए माननीय न्यायालय की रोक दी गई है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार निर्णय करते हुए आम जनमानस के हितों की रक्षा करने का निवेदन भी किया कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष जिला महामंत्री दीवान सतवाल मल्ला सलाम प्रभारी रमेश बिष्ट न्याय पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र बिलवाल प्रधान धूरासंग्रौली दयाल पांडे पूर्व कनिष्ठ प्रमुख लमगड़ा मोहन ढैला दीपक मलाड़ा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मलाड़ी गोपाल बनौली, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, विषन राम पूर्व प्रधान मलाड़ी चंदन राम मलाड़ी, नवीन कुमार धूरासंग्रौली, हिमांशु नगर कोटी पूर्व अध्यक्ष महाविद्यालय लमगड़ा विनोद कुमार पहौड़ा पान सिंह गौलाकोटी, चंदन सिंह गैलाकोटी, सुनील कुमार, मुकेश पांडे, लक्ष्मण आर्य, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन राम राजेंद्र प्रसाद छात्र संघ कोषाध्यक्ष रूपा देवी सागर नगर कोटी पंकज नगर कोठी हेमा देवी चंदन बिष्ट तुलसी देवी पुष्कर बिष्ट उपस्थित रहे


You missed