जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

*दिनांक- 01/01/2024 को 01 व्यक्ति शराब के नशे में* धौलछीना बाजार ब्लॉक रोड पर जोर- जोर से हो हल्ला कर रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही हैं। धौलछीना पुलिस ने शराब पीकर *सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर रहे व्यक्ति किशन राम निवासी पल्यू धौलछीना* को पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई हैं।

पुलिस टीम-
1- हे0 का0 कुन्दन लाल
2- हे 0का0 सुरेन्द्र सिंह