जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोडा उत्तराखण्ड
27 वर्षीय युवक हजारों रूपये कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने यहां से दबोचा

आरोपी के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा: जिले में नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी व ब्रिकी करने वालों की अब खैर नहीं। नवनियुक्त पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने जिले की कमान संभालते ही नशा तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से हजारों रुपये कीमत की अवैध स्मैक बरामद हुई है।
सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने बीते 10 जनवरी को चेंकिग के दौरान भैसोड़ा फार्म तिराहे के पास गौरव कुमार आर्या 27 पुत्र संजय कुमार, निवासी, मल्ला ओड़खोला के कब्जे से 6.50 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी युवक के पास से पकड़ी गई स्मैक की कीमत 65 हजार रुपये आंकी जा रही है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी चौकी धारानौला दिनेश परिहार, एसओजी में तैनात कांस्टेबल राकेश भट्ट व विरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।