जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा
अभी कुछ दिन पूर्व आशीष जोशी जी जो मुहल्ला झिजाड़ निवासी, नियर बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के बगल में रहते हैं जिनकी बाइक चोरी हो गई थी

विषय अल्मोड़ा जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु
रात्रि के समय अल्मोड़ा नगर के चारों ओर पुलिस गस्ती बढ़ाई जाए जिससे होने वाली चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है

अल्मोड़ा नगर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है कभी घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है तो कभी बाइक चोरी होने का सिलसला लगातार जारी है अभी पूर्व में भी रानीधारा में अराजक तत्वों द्वारा खड़ी हुई दर्जनों कार के शीशे तोड़ फोड़ गए थे
अभी कुछ दिन पूर्व आशीष जोशी जी जो मुहल्ला झिजाड़ निवासी, नियर बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के बगल में रहते हैं जिनकी बाइक चोरी हो गई थी जिसका नो DL4SAE3445 जिस का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है
इसी इलाके में सुबह i बजे सड़क पर चलने वाली महिलों और बच्चों से कोई अज्ञात पुरुष बाइक में सवार हो कर बत्तमीजी कर रहा है जिसकी रिपोर्ट महिला थाने में की गई है ,उसका भी पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं किया,है
2 दिन पूर्व में ही नरसिंह बाड़ी अल्मोड़ा में एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है चोरों के हौसले बुलंद हैं आम जनता में चोरी की घटना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है आपसे निवेदन है कि ऐसी घटनाओं का जल्द खुलासा किया जाए और गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए
रात्रि के समय अल्मोड़ा नगर के चारों ओर पुलिस गस्ती बढ़ाई जाए जिससे होने वाली चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है
कार्यकर्म में सम्मिलित लोग मोहसिन सैफी तालिब कुरैशी अजीम कुरैशी जीशान कुरैशी अशरफ राजपूत अदनान सामी उज्जवल जोशी अनिल शाही दीपक भट्ट आदि लोग शामिल रेह